सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Baba Saheb Dr b.r.ambedkar लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारत रत्न डॉ० भीमराव अम्बेडकर

भारत रत्न डॉ० भीमराव अम्बेडकर 14 अप्रैल, 1891 से 6 दिसंबर, 1956 तक छूआछूत के विरुद्ध कानून बनाने और इसको भारतीय समाज से मिटाने के लिए जीवन भर संघर्ष करने वाले डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 को महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के अम्बावाडे नामक गांव में हुआ था। उनका पूरा नाम भीमराव अम्बावाडेकर था। इनके पिता का नाम श्री रामजी सकपाल था। स्कूल जीवन से ही इन्हें छूआछूत के शूल की चुभन लगी। हाई स्कूल में पढ़ते समय से में इनकी तीव्र बुद्धि के कारण एक ब्राह्मण अध्यापक इनको बहुत पसन्द करते थे। उन्होंने इनका नाम अम्बावाडेकर से बदलकर अम्बेडकर कर दिया। उन्होंने एलफिन्स्टन कॉलेज से इण्टरमीडिएट की परीक्षा पास की तथा; 1912 में बी०ए० की डिग्री प्राप्त की। उसके बाद 1913 में पिता के स्वर्गवास के पश्चात बड़ौदा के महाराजा के यहाँ नौकरी करने लगे। इनके कार्य से प्रभावित होकर बड़ौदा के राजा ने उच्च शिक्षा के लिए इन्हें अमेरिका भेज दिया। अमेरिका से डाक्टरेट की उपाधि लेकर लौटे डॉ० अम्बेडकर को उच्च पद पर होते हुए भी अपमान सहना करना पड़ता था। 1920 में बैरिस्टर की पढ़ाई करने लन्दन गये और 1922 में बैरिस्