सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Biology लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मानव शरीर से जुडें महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

 🌾✍️ मानव शरीर से जुडें महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर🌿🌾👈  Kapil kp Coaching Centre 👈 🍎 लाल रक्त कण [Red Blood Cells] का निर्माण होता है ?? 🍏 अस्थिमज्जा में  🍎 लाल रक्त कण का जीवन काल ? 🍏 120 दिन  🍎 श्वेत रक्त कण [White Blood Cell] का जीवन काल ? 🍏 1 से 4 दिन  🍎 श्वेत रक्त कण [White Blood Cell] को कहा जाता है ? 🍏 ल्यूकोसाइट Leukocytes  🍎 लाल रक्त कण [Red Blood Cells] को कहा जाता है ? 🍏 एरिथ्रोसाइट Erythrocytes  🍎 शरीर का ताप नियंत्रक होता है ? 🍏 हाइपोथैलमस ग्रंथि Hypothalamus Gland  🍎 मनुष्य [Human] की सर्वदाता रक्त समूह (Universal Donor) ? 🍏 O  🍎 मनुष्य की सर्वग्राही रक्त समूह (Universal Receptor) ? 🍏 AB  🍎 रक्तचाप [Blood Pressure] मापने की यंत्र को कहा जाता है ? 🍏 स्फिग्मोमैनोमीटर Sphygmomanometer  🍎 ‘ब्लड बैंक [Blood Bank] ‘ कहलाता है ? 🍏 प्लीहा (Spleen)  🍎 भोजन का पाचन प्रारंभ होता है ? 🍏 मुख से  🍎 पचे हुए भोजन का अवशोषण होता है ? 🍏 छोटी आँत Small Intestine में  🍎 पित (Bile) स्त्रावित होता है ? 🍏 यकृत Liver द्वारा  🍎 विटामिन ‘ए‘ [Vitamin 'A'] संचित हो

दौड़ते समय श्वास तेजी से क्यों चलती है?

  1. मछली को जल से बाहर निकालने पर वह क्यों मर जाती है? मछली जलीय प्राणी है यह गिल्स द्वारा श्वसन किया करती है। गिल्स जल में घुलीं आक्सीजन को अवशोषित करके कार्बन डाई थोड़ी देर के लिए जल से बाहर निकाल देने पर श्वसन क्रिया बंद हो जाती है अतः वह मर जाती 2.दौड़ते समय श्वास तेजी से क्यों चलती है? दौड़ते समय अधिक परिश्रम के कारण ऊर्जा प्राप्ति हेतु अधिक ऑक्सीजन चाहिए होता है इसलिए श्वसन क्रिया तेज हो जाती है । 3.नींबू, संतरा, टमाटर, इमली आदि स्वाद में खट्टे क्यों होते हैं? नीबू, संतरा, टमाटर, इमली की कोशिकाओं की रिक्तिकाओं में धुलित अवस्था में माइट्रिक  अम्ल, टार्टरिक अम्ल व ऑक्सलिक अम्ल का संग्रह होता है। अतः इनमें स्थित इन रासायनिक पदार्थों के कारण ही नींबू, संतरा, टमाटर, इमली का स्वाद खट्टा होता है। 4.खटाई डालने पर दूध क्यों फट जाता है? दूध में जल, वसा, कार्बोहाइडेंट तथा अकार्बनिक लवण होते हैं। केसीन नामक फास्फो प्रोटीन भी उपस्थित होता है। जब कोई अम्ल या खटाई दूध में मिलाई जाती है तो यह वसा तथा केसीन आपस में मिलकर थक्का बना लेते है तथा पात्र की तली में बैठ जाते हैं। जल, कार्बोहाइड्रेड व लव