भारत रत्न डॉ० भीमराव अम्बेडकर
14 अप्रैल, 1891 से 6 दिसंबर, 1956 तक
छूआछूत के विरुद्ध कानून बनाने और इसको भारतीय समाज से मिटाने के लिए जीवन भर संघर्ष करने वाले डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 को महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के अम्बावाडे नामक गांव में हुआ था। उनका पूरा नाम भीमराव अम्बावाडेकर था। इनके पिता का नाम श्री रामजी सकपाल था। स्कूल जीवन से ही इन्हें छूआछूत के शूल की चुभन लगी। हाई स्कूल में पढ़ते समय से में इनकी तीव्र बुद्धि के कारण एक ब्राह्मण अध्यापक इनको बहुत पसन्द करते थे। उन्होंने इनका नाम अम्बावाडेकर से बदलकर अम्बेडकर कर दिया। उन्होंने एलफिन्स्टन कॉलेज से इण्टरमीडिएट की परीक्षा पास की तथा; 1912 में बी०ए० की डिग्री प्राप्त की। उसके बाद 1913 में पिता के स्वर्गवास के पश्चात बड़ौदा के महाराजा के यहाँ नौकरी करने लगे। इनके कार्य से प्रभावित होकर बड़ौदा के राजा ने उच्च शिक्षा के लिए इन्हें अमेरिका भेज दिया। अमेरिका से डाक्टरेट की उपाधि लेकर लौटे डॉ० अम्बेडकर को उच्च पद पर होते हुए भी अपमान सहना करना पड़ता था। 1920 में बैरिस्टर की पढ़ाई करने लन्दन गये और 1922 में बैरिस्टर बनकर लौटे।
अछूतों की आवाज बुलन्द करने के लिए इन्होंने “मूक नायक" नामक पत्रिका आरम्भ की। परन्तु हताश होकर इसाई व मुस्लिम धर्म का सहारा न लेते हुए बौद्ध पंथ को स्वीकार किया। देश की आजादी के पश्चात भारत के पहले विधि मंत्री बने। उन्हें भारत के संविधान निर्माण समिति का अध्यक्ष चुना गया। इसीलिए हम उन्हें संविधान निर्माता के नाम से भी जानते हैं ।
डॉ० अम्बेडकर जी का सम्पूर्ण जीवन अछूतों को समाज में सम्मान दिलाने हेतु संघर्ष करते हुए बीता। 6 दिसम्बर 1956 को इस महान आत्मा ने अपना शरीर त्याग किया।
बाबा साहब के सम्मान मेँ कोलंबिया यूनिवर्सिटी के मुख्य दरवाजे पर, उनकी कांस्य प्रतिमा लगायी गयी, उस मूर्ती का अनावरण अमेरिकन राष्ट्रपती बराक ओबामा के करकमलो से किया गया!*
*उस मूर्ती के नीचे लिखा गया है
*"सिम्बॉल ऑफ नॉलेज"*
📚📚📚📚📚📚📚📚📚
*🏤कोलंबिया यूनिवर्सिटी🏤*
*मेँ मुख्य दरवाजे के अंदर कि ओर उन का फोटो लगाया हुआ है।*
वहाँ ऐसा लिखा हैं,
*"हमे गर्व है कि, ऐसा छात्र हमारी यूनिवर्सिटी से पढकर गया है .. और उसने भारत का संविधान लिखकर उस देश पर बड़ा उपकार किया है !"
👉 *कोलंबिया यूनिवर्सिटी के 3⃣0⃣0⃣ साल पूरे होने के उपलक्ष्य मेँ, पूरे 3⃣0⃣0⃣ सालो मेँ इस यूनिवर्सिटी से सबसे होशियार छात्र कौन रहा? इसका सर्वे किया गया! उस सर्वे मे 6 नाम सामने आए , उसमे नं. 1⃣ पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर नाम था* *
👉विश्वरत्न बाबासाहब डाॅ. अंबेडकर द्वारा किए गए अध्ययन विषय
*1) अर्थशास्त्र (Economics)*
*2) काॅमर्स (Commerce)*
*3) समाजशास्त्र (Sociology)*
*4) इतिहास (History)*
*5) भारत विद्या (Indology)*
*6) आचार निती (Ethics)*
*7) नृतत्वशास्त्र (Anthropology)*
*8) मिलिट्री साइंस (Military Science)*
*9) राजनितीशास्त्र (Political Science)*
*10) नैतिक दर्शन (Moral Philosophy)*
*11) पुरातत्व (Archeology)*
*12) कानून (Law)*
*13) संविधान (Constitution)*
*14) न्याय (Justice)*
*15) धर्म (Religion)*
*16) कृषि (Agriculture)*
*17) जलमार्ग (Navigation)*
*18) सिंचाई (Irrigation)*
*19) मानव अधिकार (Human Right)*
*20) पत्रकारिता (Journalism)*
*21) शासन (Administration)*
*22) संघठन (Organisation)*
*23) श्रमिक समस्याएँ (Labour Problems)*
*24) औद्योगिक समस्याएँ (Industrial Problems)*
*25) बांध अभियांत्रिकी (Dam Engineering)*
*26) भाषा विज्ञान (Science of Language)*
*27) पिछड़ी, अनुसूचित जाती व जनजातीय समस्याएँ (Backwards, Sheduled Caste and Sheduled Teibes Problems)*
*28) शिक्षा पद्धति (Education System)*
*29) जनगणना (Census)*
*30) भूमिसीमा (Land Holdings)*
*31) परिवार नियोजन (Family Planing)*
*32) ज्यूरिसप्रुडेंस (Jurisprudence)*
*33) अध्यात्मविद्या (Theology)*
*34) व्यवसायी कानून (Mercantine Law)*
*35) नृवंश विद्या (Ethrology)*
*36) चरित्रशास्त्र (Ethology)*
*37) अमेरिकी रेलों का अर्थशास्त्र (Economics of American Railways)*
*38) अमेरिकी इतिहास (American History)*
*39) भूगोल (Geography)..
जीवन परिचय
*प्रश्न 1-* डॉ अम्बेडकर का जन्म कब हुआ था?
*उत्तर-* 14 अप्रैल 1891
-----------------------------------------
*प्रश्न 2-* डॉ अम्बेडकर का जन्म कहां हुआ था ?
*उत्तर-* मध्य प्रदेश इंदौर के महू छावनी में हुआ था।
-----------------------------------------
*प्रश्न 3-* डॉ अम्बेडकर के पिता का नाम क्या था?
*उत्तर-* रामजी मोलाजी सकपाल था।
-----------------------------------------
*प्रश्न 4-* डॉ अम्बेडकर की माता का नाम क्या था?
*उत्तर-* भीमा बाई ।
-----------------------------------------
*प्रश्न 5-* डॉ अम्बेडकर के पिता का क्या करते थे?
*उत्तर-* सेना मैं सूबेदार थे ।
-----------------------------------------
*प्रश्न 6-* डॉ अम्बेडकर की माता का देहांत कब हुआ था?
*उत्तर-* 1896
-----------------------------------------
*प्रश्न 7-* डॉ अम्बेडकर की माता के देहांत के वक्त उन कि आयु क्या थी ?
*उत्तर-* 5वर्ष।
-----------------------------------------
*प्रश्न 8-* डॉ अम्बेडकर किस जाती से थे?
*उत्तर-* महार जाती।
-----------------------------------------
*प्रश्न 9-* महार जाती को कैसा माना जाता था?
*उत्तर-* अछूत (निम्न वर्ग )।
-----------------------------------------
*प्रश्न10-* डॉ अम्बेडकर को स्कूल मैं कहां बिठाया जाता था?
*उत्तर-* क्लास के बहार।
-----------------------------------------
*प्रश्न 11-* डॉ अम्बेडकर को स्कूल मैं पानी कैसे पिलाया जाता था?
*उत्तर-* ऊँची जाति का व्यक्ति ऊँचाई से पानी उनके हाथों परडालता था!
-----------------------------------------
*प्रश्न12-* बाबा साहब का विवाह कब और किस से हुआ?
*उत्तर-* 1906 में रमाबाई से।
-----------------------------------------
*प्रश्न 13-* बाबा साहब ने मैट्रिक परीक्षा कब पास की?
*उत्तर-* 1907 में।
-----------------------------------------
*प्रश्न 14-* डॉ अम्बेडकर के बंबई विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने से क्या हुवा?
*उत्तर-* भारत में कॉलेज में प्रवेश लेने वाले पहले अस्पृश्य बन गये।
-----------------------------------------
*प्रश्न 15-* गायकवाड़ के महाराज ने डॉ अंबेडकर को पढ़ने कहां भेजा?
*उत्तर-* कोलंबिया विश्व विद्यालय न्यूयॉर्क अमेरिका भेजा।
-----------------------------------------
*प्रश्न 16-* बैरिस्टर के अध्ययन के लिए बाबा साहब कहां और कब गए?
*उत्तर-* 11 नवंबर 1917 लंदन में।
-----------------------------------------
*प्रश्न 17-* बड़ौदा के महाराजा ने डॉ आंबेडकर को अपने यहां किस पद पर रखा?
*उत्तर-* सैन्य सचिव पद पर।
-----------------------------------------
*प्रश्न 18-* बाबा साहब ने सैन्य सचिव पद को क्यों छोड़ा?
*उत्तर-* छुआ छात के कारण।
-----------------------------------------
*प्रश्न 19-* बड़ौदा रियासत में बाबा साहब कहां ठहरे थे?
*उत्तर-* पारसी सराय में।
-----------------------------------------
*प्रश्न 20-* डॉ अंबेडकर ने क्या संकल्प लिया?
*उत्तर-* जब तक इस अछूत समाज की कठिनाइयों को समाप्त ने कर दूं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा।
-----------------------------------------
*प्रश्न 21-* डॉ अंबेडकर ने कौनसी पत्रिका निकाली?
*उत्तर-* मूक नायक ।
-----------------------------------------
*प्रश्न 22-* बाबासाहेब वकील कब बने?
*उत्तर-* 1923 में ।
-----------------------------------------
*प्रश्न 23-* डॉ अंबेडकर ने वकालत कहां शुरु की?
*उत्तर-* मुंबई के हाई कोर्ट से ।
-----------------------------------------
*प्रश्न 24-* अंबेडकर ने अपने अनुयायियों को क्या संदेश दिया?
*उत्तर-* शिक्षित बनो संघर्ष करो संगठित रहो ।
-----------------------------------------
*प्रश्न 25-* बाबा साहब ने बहिष्कृत भारत का
प्रकाशन कब आरंभकिया?
*उत्तर-* 3 अप्रैल 1927
-----------------------------------------
*प्रश्न 26-* बाबासाहेब लॉ कॉलेज के प्रोफ़ेसर कब बने?
*उत्तर-* 1928 में।
-----------------------------------------
*प्रश्न 27-* बाबासाहेब मुंबई में साइमन कमीशन के सदस्य कब बने?
*उत्तर-* 1928 में।
-----------------------------------------
*प्रश्न 28-* बाबा साहेब द्वारा विधानसभा में माहर वेतन बिल पेश कब हुआ?
*उत्तर-* 14 मार्च 1929
-----------------------------------------
*प्रश्न 29-* काला राम मंदिर मैं अछुतो के प्रवेश के लिए आंदोलन कब किया?
*उत्तर-* 03 मार्च 1930
-----------------------------------------
*प्रश्न 30-* पूना पैक्ट किस किस के बीच हुआ?
*उत्तर-* डॉ आंबेडकर और महात्मा गांधी।
-----------------------------------------
*प्रश्न 31-* महात्मा गांधी के जीवन की भीख मांगने बाबा साहब के पास कौनआया?
*उत्तर-* कस्तूरबा गांधी
-----------------------------------------
*प्रश्न 32-* डॉ अम्बेडकर को गोल मेज कॉन्फ्रंस का निमंत्रण कब मिला?
*उत्तर-* 6 अगस्त 1930
-----------------------------------------
*प्रश्न 33-* डॉ अम्बेडकर ने पूना समझौता कब किया?
*उत्तर-* 1932 ।
-----------------------------------------
*प्रश्न 34-* अम्बेडकर को सरकारी लॉ कॉलेज का प्रधानचार्य नियुक्त कियागया?
*उत्तर-* 13 अक्टूबर 1935 को।
-----------------------------------------
*प्रश्न 35-* मुझे पढे लिखे लोगोँ ने धोखा दिया ये शब्द बाबा साहेब ने कहां कहे थे?
*उत्तर-* आगरा मे 18 मार्च 1956 ।
-----------------------------------------
*प्रश्न 36-* बाबा साहेब के पि. ए. कोन थे?
*उत्तर-* नानकचंद रत्तु।
-----------------------------------------
*प्रश्न 37-* बाबा साहेब ने अपने अनुयाइयों से क्या कहा था?
*उत्तर-* - इस करवा को मै बड़ी मुस्किल से यहाँ तक लाया हु !
इसे आगे नहीं ले जा सकते तो पीछे मत जाने देना।
-----------------------------------------
*प्रश्न 38-* देश के पहले कानून मंत्री कौन थे?
*उत्तर-* डॉ अम्बेडकर।
-----------------------------------------
*प्रश्न 39-* स्वतंत्र भारत के नए संविधान की रचना किस ने की?
*उत्तर-* डॉ अम्बेडकर।
-----------------------------------------
*प्रश्न 40-* डॉ अंबेडकर ने भारतीय संविधान कितने समय में लिखा?
*उत्तर- 2* साल 11 महीने 18 दिन।
-----------------------------------------
*प्रश्न 41-* डा बी.आर. अम्बेडकर ने बौद्ध धर्मं कब और कहा अपनाया?
*उत्तर -* 14 अक्टूबर 1956, दीक्षा भूमि, नागपुर।
-----------------------------------------
*प्रश्न 42-* डा बी.आर. अम्बेडकर ने बौद्ध धर्मं कितने लोगों के साथ अपनाया?
*उत्तर-* लगभग 10 लाख।
-----------------------------------------
*प्रश्न 43-* राजा बनने के लिए रानी के पेट की जरूरत नहीं,
तुम्हारे वोट की जरूरत है ये शब्द किस के है?
*उत्तर-* डा बी.आर. अम्बेडकर।
-----------------------------------------
*प्रश्न 44-* डा बी.आर. अम्बेडकर के दुवारा लिखित महान पुस्तक का क्या नाम है?
*उत्तर-* दी बुद्ध एंड हिज धम्मा।
-----------------------------------------
*प्रश्न 45* - बाबा साहेब को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
*उत्तर-* भारत रत्न।
🇮🇳🌍Ja✍️him Jay Bharat, 🇮🇳🌍
Kapil kp
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
😊Thank you Friends 😊