सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भारत रत्न डॉ० भीमराव अम्बेडकर

भारत रत्न डॉ० भीमराव अम्बेडकर




14 अप्रैल, 1891 से 6 दिसंबर, 1956 तक


छूआछूत के विरुद्ध कानून बनाने और इसको भारतीय समाज से मिटाने के लिए जीवन भर संघर्ष करने वाले डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 को महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के अम्बावाडे नामक गांव में हुआ था। उनका पूरा नाम भीमराव अम्बावाडेकर था। इनके पिता का नाम श्री रामजी सकपाल था। स्कूल जीवन से ही इन्हें छूआछूत के शूल की चुभन लगी। हाई स्कूल में पढ़ते समय से में इनकी तीव्र बुद्धि के कारण एक ब्राह्मण अध्यापक इनको बहुत पसन्द करते थे। उन्होंने इनका नाम अम्बावाडेकर से बदलकर अम्बेडकर कर दिया। उन्होंने एलफिन्स्टन कॉलेज से इण्टरमीडिएट की परीक्षा पास की तथा; 1912 में बी०ए० की डिग्री प्राप्त की। उसके बाद 1913 में पिता के स्वर्गवास के पश्चात बड़ौदा के महाराजा के यहाँ नौकरी करने लगे। इनके कार्य से प्रभावित होकर बड़ौदा के राजा ने उच्च शिक्षा के लिए इन्हें अमेरिका भेज दिया। अमेरिका से डाक्टरेट की उपाधि लेकर लौटे डॉ० अम्बेडकर को उच्च पद पर होते हुए भी अपमान सहना करना पड़ता था। 1920 में बैरिस्टर की पढ़ाई करने लन्दन गये और 1922 में बैरिस्टर बनकर लौटे।


अछूतों की आवाज बुलन्द करने के लिए इन्होंने “मूक नायक" नामक पत्रिका आरम्भ की। परन्तु हताश होकर इसाई व मुस्लिम धर्म का सहारा न लेते हुए बौद्ध पंथ को स्वीकार किया। देश की आजादी के पश्चात भारत के पहले विधि मंत्री बने। उन्हें भारत के संविधान निर्माण समिति का अध्यक्ष चुना गया। इसीलिए हम उन्हें संविधान निर्माता के नाम से भी जानते हैं ।


डॉ० अम्बेडकर जी का सम्पूर्ण जीवन अछूतों को समाज में सम्मान दिलाने हेतु संघर्ष करते हुए बीता। 6 दिसम्बर 1956 को इस महान आत्मा ने अपना शरीर त्याग किया।


बाबा साहब के सम्मान मेँ कोलंबिया यूनिवर्सिटी के मुख्य दरवाजे पर, उनकी कांस्य प्रतिमा लगायी गयी, उस मूर्ती का अनावरण अमेरिकन राष्ट्रपती बराक ओबामा के करकमलो   से किया गया!* 


*उस मूर्ती के नीचे लिखा गया है 

  

   *"सिम्बॉल ऑफ नॉलेज"*

📚📚📚📚📚📚📚📚📚


      *🏤कोलंबिया यूनिवर्सिटी🏤*

*मेँ मुख्य दरवाजे के अंदर कि ओर उन का फोटो लगाया हुआ है।*


वहाँ ऐसा लिखा हैं, 

*"हमे गर्व है कि, ऐसा छात्र हमारी यूनिवर्सिटी से पढकर गया है .. और उसने भारत का संविधान लिखकर उस देश पर बड़ा उपकार किया है !"


👉 *कोलंबिया यूनिवर्सिटी के 3⃣0⃣0⃣ साल पूरे होने के उपलक्ष्य मेँ, पूरे 3⃣0⃣0⃣ सालो मेँ इस यूनिवर्सिटी से सबसे होशियार छात्र कौन रहा? इसका सर्वे किया गया! उस सर्वे मे 6 नाम सामने आए , उसमे नं. 1⃣ पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर नाम था* *



👉विश्वरत्न बाबासाहब डाॅ. अंबेडकर द्वारा किए गए अध्ययन विषय

*1) अर्थशास्त्र (Economics)*

*2) काॅमर्स (Commerce)*

*3) समाजशास्त्र (Sociology)*

*4) इतिहास (History)*

*5) भारत विद्या (Indology)*

*6) आचार निती (Ethics)*

*7) नृतत्वशास्त्र (Anthropology)*

*8) मिलिट्री साइंस (Military Science)*

*9) राजनितीशास्त्र (Political Science)*

*10) नैतिक दर्शन (Moral Philosophy)*

*11) पुरातत्व (Archeology)*

*12) कानून (Law)*

*13) संविधान (Constitution)*

*14) न्याय (Justice)*

*15) धर्म (Religion)*

*16) कृषि (Agriculture)*

*17) जलमार्ग (Navigation)*

*18) सिंचाई (Irrigation)*

*19) मानव अधिकार (Human Right)*

*20) पत्रकारिता (Journalism)*

*21) शासन (Administration)*

*22) संघठन (Organisation)*

*23) श्रमिक समस्याएँ (Labour Problems)*

*24) औद्योगिक समस्याएँ (Industrial Problems)*

*25) बांध अभियांत्रिकी (Dam Engineering)*

*26) भाषा विज्ञान (Science of Language)*

*27) पिछड़ी, अनुसूचित जाती व जनजातीय समस्याएँ (Backwards, Sheduled Caste and Sheduled Teibes Problems)*

*28) शिक्षा पद्धति (Education System)*

*29) जनगणना (Census)*

*30) भूमिसीमा (Land Holdings)*

*31) परिवार नियोजन (Family Planing)*

*32) ज्यूरिसप्रुडेंस (Jurisprudence)*

*33) अध्यात्मविद्या (Theology)*

*34) व्यवसायी कानून (Mercantine Law)*

*35) नृवंश विद्या (Ethrology)*

*36) चरित्रशास्त्र (Ethology)*

*37) अमेरिकी रेलों का अर्थशास्त्र (Economics of American Railways)*

*38) अमेरिकी इतिहास (American History)*

*39) भूगोल (Geography)..

जीवन परिचय



*प्रश्न 1-* डॉ अम्बेडकर का जन्म कब हुआ था?


*उत्तर-* 14 अप्रैल 1891

-----------------------------------------


*प्रश्न 2-* डॉ अम्बेडकर का जन्म कहां हुआ था ?


*उत्तर-* मध्य प्रदेश इंदौर के महू छावनी में हुआ था।

-----------------------------------------

*प्रश्न 3-* डॉ अम्बेडकर के पिता का नाम क्या था?


*उत्तर-* रामजी मोलाजी सकपाल था।

-----------------------------------------

*प्रश्न 4-* डॉ अम्बेडकर की माता का नाम क्या था?

*उत्तर-* भीमा बाई ।

-----------------------------------------

*प्रश्न 5-* डॉ अम्बेडकर के पिता का क्या करते थे?


*उत्तर-* सेना मैं सूबेदार थे ।  

-----------------------------------------                          

*प्रश्न 6-* डॉ अम्बेडकर की माता का देहांत कब हुआ था?


*उत्तर-* 1896

-----------------------------------------

*प्रश्न 7-* डॉ अम्बेडकर की माता के देहांत के वक्त उन कि आयु क्या थी ?


*उत्तर-* 5वर्ष।

-----------------------------------------

*प्रश्न 8-* डॉ अम्बेडकर किस जाती से थे?


*उत्तर-* महार जाती।

-----------------------------------------

*प्रश्न 9-* महार जाती को कैसा माना जाता था?


*उत्तर-* अछूत (निम्न वर्ग )।

-----------------------------------------

*प्रश्न10-* डॉ अम्बेडकर को स्कूल मैं कहां बिठाया जाता था?


*उत्तर-* क्लास के बहार।

-----------------------------------------

*प्रश्न 11-* डॉ अम्बेडकर को स्कूल मैं पानी कैसे पिलाया जाता था?


*उत्तर-* ऊँची जाति का व्यक्ति ऊँचाई से पानी उनके हाथों परडालता था!

-----------------------------------------

*प्रश्न12-* बाबा साहब का विवाह कब और किस से हुआ?


*उत्तर-* 1906 में रमाबाई से।

-----------------------------------------

*प्रश्न 13-* बाबा साहब ने मैट्रिक परीक्षा कब पास की?


*उत्तर-* 1907 में।

-----------------------------------------

*प्रश्न 14-* डॉ अम्बेडकर के बंबई विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने से क्या हुवा?


*उत्तर-* भारत में कॉलेज में प्रवेश लेने वाले पहले अस्पृश्य बन गये।

-----------------------------------------

*प्रश्न 15-* गायकवाड़ के महाराज ने डॉ अंबेडकर को पढ़ने कहां भेजा?


*उत्तर-* कोलंबिया विश्व विद्यालय न्यूयॉर्क अमेरिका भेजा।

-----------------------------------------

*प्रश्न 16-* बैरिस्टर के अध्ययन के लिए बाबा साहब कहां और कब गए?


*उत्तर-* 11 नवंबर 1917 लंदन में।

-----------------------------------------

*प्रश्न 17-* बड़ौदा के महाराजा ने डॉ आंबेडकर को अपने यहां किस पद पर रखा?


*उत्तर-* सैन्य सचिव पद पर।

-----------------------------------------

*प्रश्न 18-* बाबा साहब ने सैन्य सचिव पद को क्यों छोड़ा?


*उत्तर-* छुआ छात के कारण।

-----------------------------------------

*प्रश्न 19-* बड़ौदा रियासत में बाबा साहब कहां ठहरे थे?


*उत्तर-* पारसी सराय में।

-----------------------------------------

*प्रश्न 20-* डॉ अंबेडकर ने क्या संकल्प लिया?


*उत्तर-* जब तक इस अछूत समाज की कठिनाइयों को समाप्त ने कर दूं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा।

-----------------------------------------

*प्रश्न 21-* डॉ अंबेडकर ने कौनसी पत्रिका निकाली?


*उत्तर-* मूक नायक ।


-----------------------------------------

*प्रश्न 22-* बाबासाहेब वकील कब बने?


 *उत्तर-* 1923 में ।

-----------------------------------------

*प्रश्न 23-* डॉ अंबेडकर ने वकालत कहां शुरु की?


*उत्तर-* मुंबई के हाई कोर्ट से ।

-----------------------------------------

*प्रश्न 24-* अंबेडकर ने अपने अनुयायियों को क्या संदेश दिया?


*उत्तर-* शिक्षित बनो संघर्ष करो संगठित रहो ।

-----------------------------------------

*प्रश्न 25-* बाबा साहब ने बहिष्कृत भारत का

प्रकाशन कब आरंभकिया?


*उत्तर-* 3 अप्रैल 1927 

-----------------------------------------

*प्रश्न 26-* बाबासाहेब लॉ कॉलेज के प्रोफ़ेसर कब बने?


*उत्तर-* 1928 में।

-----------------------------------------

*प्रश्न 27-* बाबासाहेब मुंबई में साइमन कमीशन के सदस्य कब बने?


*उत्तर-* 1928 में।

-----------------------------------------

*प्रश्न 28-* बाबा साहेब द्वारा विधानसभा में माहर वेतन बिल पेश कब हुआ?


*उत्तर-* 14 मार्च 1929

-----------------------------------------

*प्रश्न 29-* काला राम मंदिर मैं अछुतो के प्रवेश के लिए आंदोलन कब किया?


 *उत्तर-* 03 मार्च 1930

-----------------------------------------

*प्रश्न 30-* पूना पैक्ट किस किस के बीच हुआ?


*उत्तर-* डॉ आंबेडकर और महात्मा गांधी।

-----------------------------------------

*प्रश्न 31-* महात्मा गांधी के जीवन की भीख मांगने बाबा साहब के पास कौनआया?


*उत्तर-* कस्तूरबा गांधी

-----------------------------------------

*प्रश्न 32-* डॉ अम्बेडकर को गोल मेज कॉन्फ्रंस का निमंत्रण कब मिला?


*उत्तर-* 6 अगस्त 1930

-----------------------------------------

*प्रश्न 33-* डॉ अम्बेडकर ने पूना समझौता कब किया?


*उत्तर-* 1932 ।

-----------------------------------------

*प्रश्न 34-* अम्बेडकर को सरकारी लॉ कॉलेज का प्रधानचार्य नियुक्त कियागया?


*उत्तर-* 13 अक्टूबर 1935 को।

-----------------------------------------

*प्रश्न 35-* मुझे पढे लिखे लोगोँ ने धोखा दिया ये शब्द बाबा साहेब ने कहां कहे थे?


*उत्तर-* आगरा मे 18 मार्च 1956 ।

-----------------------------------------

*प्रश्न 36-* बाबा साहेब के पि. ए. कोन थे?


*उत्तर-* नानकचंद रत्तु।

-----------------------------------------

*प्रश्न 37-* बाबा साहेब ने अपने अनुयाइयों से क्या कहा था?


*उत्तर-* - इस करवा को मै बड़ी मुस्किल से यहाँ तक लाया हु !

इसे आगे नहीं ले जा सकते तो पीछे मत जाने देना।

-----------------------------------------

*प्रश्न 38-* देश के पहले कानून मंत्री कौन थे?


*उत्तर-* डॉ अम्बेडकर।

-----------------------------------------

*प्रश्न 39-* स्वतंत्र भारत के नए संविधान की रचना किस ने की?


*उत्तर-* डॉ अम्बेडकर।

-----------------------------------------

*प्रश्न 40-* डॉ अंबेडकर ने भारतीय संविधान कितने समय में लिखा?


*उत्तर- 2* साल 11 महीने 18 दिन।

-----------------------------------------

*प्रश्न 41-* डा बी.आर. अम्बेडकर ने बौद्ध धर्मं कब और कहा अपनाया?


*उत्तर -* 14 अक्टूबर 1956, दीक्षा भूमि, नागपुर।

-----------------------------------------

*प्रश्न 42-* डा बी.आर. अम्बेडकर ने बौद्ध धर्मं कितने लोगों के साथ अपनाया?


*उत्तर-* लगभग 10 लाख।

-----------------------------------------

*प्रश्न 43-* राजा बनने के लिए रानी के पेट की जरूरत नहीं,

तुम्हारे वोट की जरूरत है ये शब्द किस के है?


*उत्तर-* डा बी.आर. अम्बेडकर।

-----------------------------------------

*प्रश्न 44-* डा बी.आर. अम्बेडकर के दुवारा लिखित महान पुस्तक का क्या नाम है?


*उत्तर-* दी बुद्ध एंड हिज धम्मा।

-----------------------------------------

*प्रश्न 45* - बाबा साहेब को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?


*उत्तर-* भारत रत्न।


🇮🇳🌍Ja✍️him Jay Bharat, 🇮🇳🌍







Kapil kp 




  




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

chhatrapati shivaji history : श्रीमंत छत्रपति शिवाजी महाराज का इतिहास

 chhatrapati shivaji history : श्रीमंत छत्रपति शिवाजी महाराज का इतिहास (Kapil kp coaching centre ) शिवाजी महाराज जन्म : 19 फरवरी 1630 मृत्यु : 3 अप्रैल 1680   भारत के वीर सपूतों में से एक श्रीमंत छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में सभी लोग जानते हैं। बहुत से लोग इन्हें हिन्दू हृदय सम्राट कहते हैं तो कुछ लोग इन्हें मराठा गौरव कहते हैं, जबकि वे भारतीय गणराज्य के महानायक थे। छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म सन्‌ 19 फरवरी 1630 में मराठा परिवार में हुआ। कुछ लोग 1627 में उनका जन्म बताते हैं। उनका पूरा नाम शिवाजी भोंसले था। शिवाजी पिता शाहजी और माता जीजाबाई के पुत्र थे। उनका जन्म स्थान पुणे के पास स्थित शिवनेरी का दुर्ग है। राष्ट्र को विदेशी और आतताई राज्य-सत्ता से स्वाधीन करा सारे भारत में एक सार्वभौम स्वतंत्र शासन स्थापित करने का एक प्रयत्न स्वतंत्रता के अनन्य पुजारी वीर प्रवर शिवाजी महाराज ने भी किया था। इसी प्रकार उन्हें एक अग्रगण्य वीर एवं अमर स्वतंत्रता-सेनानी स्वीकार किया जाता है। महाराणा प्रताप की तरह वीर शिवाजी राष्ट्रीयता के जीवंत प्रतीक एवं परिचायक थे। आओ जानते हैं श्रीमंत छत्र...

महादेवी वर्मा का जीवन परिचय

           महादेवी वर्मा

यूपी बोर्ड कक्षा 12 हिंदी की महत्वपूर्ण प्रश्न 2023

  Up Board Exam 2023 : यूपी बोर्ड परीक्षा की टेंशन खत्म यह पढ़ लो हिंदी में पास हो जाओगे, यूपी बोर्ड कक्षा 12 हिंदी महत्वपूर्णBoard Hindi up board, Exam,2023  Exam 2023 : यूपी बोर्ड परीक्षा की टेंशन खत्म यह पढ़ लो हिंदी में पास हो जाओगे, यूपी बोर्ड कक्षा 12 हिंदी महत्वपूर्ण प्रश्न यूपी बोर्ड कक्षा 12 हिंदी की महत्वपूर्ण प्रश्न 2023 –   इस पोस्ट पर मैंने यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं हिंदी का सभी महत्वपूर्ण टॉपिक एक भी पोस्ट भी लेकर आया है आप इसको पूरा पढ़ लेते हैं तो आपकी यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 में यहां से प्रश्न पूछे जा सकते हैं इसलिए आप यहां पर बताए गए सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को जरूर तैयार कर लें और इसे तैयार करके ही अपने यूपी बोर्ड परीक्षा के पेपर में जाएं | UP Board Class 12th Hindi Model Paper Full Solution – खण्ड-क 1. (क) वासुदेवशरण अग्रवाल की कृति है : (a) ‘मेरी असफलताएँ’ (b) ‘माताभूमि’ (c) ‘आधे-अधूरे’ (d) ‘आखिरी चट्टान’ उत्तर : (b) वासुदेवशरण अग्रवाल की कृति ‘माताभूमि है। (ख) निम्नलिखित में से हजारी प्रसाद द्विवेदी की रचना नहीं है (a) हिन्दी साहित्य की भू...

इतिहास के बहुत महत्त्वपूर्ण प्रश्न

 इतिहास के  बहुत महत्त्वपूर्ण प्रश्न

स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित आंदोलन एवं वर्ष

❇️स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित आंदोलन एवं वर्ष Kapil kp coaching centre 🇮🇳 🔘 बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन)  ➺ 1905 में   🔘 मुस्लिम लीग ➺ 1906 में  🔘 कांग्रेस का बंटवारा ➺  1907 में  🔘 होमरूल आंदोलन ➺  1916 में  🔘 लखनऊ पैक्ट ➺    दिसंबर 1916 में  🔘 मांटेग्यू घोषणा ➺   20 अगस्त 1917 में  🔘 खिलाफत आंदोलन ➺ 1919 ई. 🔘 जालियांवाला बाग हत्याकांड ➺   13 अप्रैल 1919 में  🔘 रौलेट एक्ट ➺ 19 मार्च 1919 में  🔘 हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित ➺   18 मई 1920 में  🔘 कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन ➺   दिसंबर 1920 में  🔘 असहयोग आंदोलन की शुरुआत ➺   1 अगस्त 1920 में  🔘 चौरी-चौरा कांड ➺   5 फरवरी 1922 में  🔘 स्वराज्य पार्टी की स्थापना ➺   1 जनवरी 1923 में  🔘 हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन ➺   अक्टूबर 1924 में  🔘 साइमन कमीशन की नियुक्ति ➺  8 नवंबर 1927 में   🔘 साइमन कमीशन का भारत आगमन ➺ 3 फरवरी 1928 में  🔘 नेहरू रिपोर्ट ➺   अगस्त 1928...

National Signs and Symbols of India in Hindiभारत के प्रमुख राष्ट्रीय चिन्ह व प्रतीकों के बारे में:

भारत के प्रमुख राष्ट्रीय चिन्ह व प्रतीकों के बारे में: National Signs and Symbols of India in Hindi 1. भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा 2. भारत का राष्ट्रीय गान जन-गन-मन 3. भारत का राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् 4. भारत का राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तम्भ 5. भारत का राष्ट्रीय पंचांग शक संवत 6. भारत का राष्ट्रीय वाक्य सत्यमेव जयते 7. भारत की राष्ट्रीयता भारतीयता 8. भारत की राष्ट्र भाषा हिंदी 9. भारत की राष्ट्रीय लिपि देव नागरी 10.भारत का राष्ट्रीय ध्वज गीत हिंद देश का प्यारा झंडा 11.भारत का राष्ट्रीय नारा श्रमेव जयते 12.भारत के राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी 13.भारत की राष्ट्रीय विदेश नीति गुट निरपेक्ष 14.भारत का राष्ट्रीय पुरस्कार भारत रत्न 15.राष्ट्रीय सूचना पत्र श्वेत पत्र 16.भारत का राष्ट्रीय वृक्ष बरगद 17.भारत की राष्ट्रीय मुद्रा रूपया (₹) 18.भारत की राष्ट्रीय नदी गंगा 19.भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर 20.भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ 21.भारत का राष्ट्रीय फूल कमल 22.भारत का राष्ट्रीय फल आम 23.भारत की राष्ट्रीय योजना पञ्च वर्षीय योजना  24.भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी 25.भारत की राष्ट्रीय मिठाई जलेबी 26....

Chemistry important 100 questions

 1 . कौन-सी ग्रीन हाउस गैस या ऐसी गैस हैं, जो ओजोन परत को नुकसान पहुँचा सकती हैं? –  CH4 2. कौन-सी धातु सबसे भारी होता है? –  सोना 3. क्लीरोफॉर्म की खोज किसने की? –  सिम्पसन 4. क्लोरोफॉर्म सॉल्यूशन में नाइट्रोजन के किस आॅक्साइड का प्रयोग किया जाता हैं? –  नाइट्रोजन पेंटॉक्साइड 5. क्वाट्र्स (Quartz) किससे बनता है? –  कैल्शियम सिलिकेट से 6. क्विक सिल्वर (Quick Silver) कहा जाने वाला धातु है? –  पारा 7. क्षारीय धातुओं का गुण क्या है? –  इलेक्ट्रॉन को आसानी से छोड़ देती है 8. खट्ठे फलों में कौन सा अम्ल होता हैं? –  साइट्रिक अम्ल 9. खदानों में अधिकांश विस्फोट मिश्रण से होते हैं? –  हवा के साथ मिथेन के मिश्रण से 10. खाद्य पदार्थों के परिरक्षण के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला रसायन हैं? –  सोडियम बेन्जोएट 11. खाना पकाने का तेल, वनस्पति घी में किस प्रक्रिया द्वारा बदल आता जाता है? –  हाइड्रोजनीकरण द्वारा 12. खाने वाले सामान्य नमक का रासायनिक नाम क्या है? –  सोडियम क्लोराइड 13. गन पाउडर किस मिश्रण से बनता है? –  चारकोल, सल्फर ए...

मादा ऑक्टोपस को दुनिया की सबसे महानतम मां क्यों कहते हैं?

  मादा ऑक्टोपस को दुनिया की सबसे महानतम मां क्यों कहते हैं?

ncert class 9 sst chapter 1 history ||फ्रांसीसी क्रांति||

पाठ 1. फ्रांसीसी क्रांति Important Notes (नोट्स)  • फ्रांस के लोग महंगाई कर वृद्धि और निरंकुश शासन से परेशान थे।  • फ्रांसीसी क्रांति ने फ्रांस में राजतंत्र को समाप्त कर दिया । • क्रांति के दौरान तैयार किया गया मानव अधिकार घोषणापत्र एक नए युग के आगमन का द्योतक था ।  • सन 1774 में बुब राजवंश का लुई XVI फ्रांस की राजगद्दी पर आसीन हुआ | • जब लुई XVI फ्रांस की राजगद्दी पर आसीन हुआ तो राजकोष खाली था और कई युद्ध लड़ने के कारण कर्ज के बोझ से दबा था। कर्ज का बोझ दिनों दिन बढ़ता जा रहा था । • अठारहवीं सदी में फ्रांसीसी समाज तीन एस्टेट्स में बंटा हुआ था और केवल तीसरे एस्टेट के लोग ही कर अदा करते थे | पूरी आबादी में लगभग 90 प्रतिशत किसान थे। लगभग 60 प्रतिशत जमीन पर कुलीनों, चर्च और तीसरे एस्टेट्स के अमीरों का अधिकार था।  • प्रथम दो एस्टेट्स, कुलीन वर्ग एवं पादरी वर्ग के लोगों को कुछ विशेषाधिकार प्राप्त था, जिसमें महत्वपूर्ण  था राज्य को दिए जाने वाले कर से छुट ।  • कुलीन वर्ग किसानों से सामंती कर वसूला करता था। वहाँ के किसान अपने स्वामी के घर एवं खेतों में काम . ...

Class 10th SS.T Social Science Questions UP board 2022

 1. महामंदी का प्रारंभ किस वर्ष हुआ? (क)1929  ई. (ख) 1924  ई. (ग) 1925 ई. (घ) 1934 ई. 2. भारत में पंचायती राज्य की स्थापना हुई थी: (क) 1980 (ख) 1990 (ग)  1992 (घ) 2004 3.1848 ई. कि फ्रांसीसी राज्य क्रांति के फलस्वरूप : (क) निरंकुश राजतंत्र की स्थापना हुई | (ख) सीमित राजतंत्र की स्थापना हुई | (ग)  सैन्य शासन की स्थापना हुई | (घ) गणतंत्र की स्थापना हुई | 4.'वन्दे मातरम्' गीत के लेखक कौन है? (क)बंकिम चंद्र चटर्जी (ख) रविंद्र नाथ टैगोर (ग) महात्मा गांधी (घ) बाबा साहब 5. इटली का एकीकरण किसके नेतृत्व में किया गया? (क)  नेपोलियन (ख) विलियम प्रथम (ग)  ऑटो वान बिस्मार्क (घ) गैरीबाल्डी 6. नेपोलियन का संबंध किस देश से था? (क) जर्मनी (ख) इटली (ग)   फ्रांस (घ)  इंग्लैंड 7. जर्मनी का एकीकरण का श्रेय इनमें से किस को दिया जाता है?  (क) बिस्मार्क (ख)  काइजर विलियम प्रथम (ग) हिटलर (घ) नेपोलियन 8. वर्तमान भारतीय संघ प्रणाली में कितने केंद्रशासित प्रदेश हैं? (क) 09 (ख) 08 (ग) 10 (घ) 05 9. भारत में कुल कितने  राज्य हैं?  (क)27 (ख) 28 (ग) ...