सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

भारत रत्न डॉ० भीमराव अम्बेडकर

भारत रत्न डॉ० भीमराव अम्बेडकर




14 अप्रैल, 1891 से 6 दिसंबर, 1956 तक


छूआछूत के विरुद्ध कानून बनाने और इसको भारतीय समाज से मिटाने के लिए जीवन भर संघर्ष करने वाले डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 को महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के अम्बावाडे नामक गांव में हुआ था। उनका पूरा नाम भीमराव अम्बावाडेकर था। इनके पिता का नाम श्री रामजी सकपाल था। स्कूल जीवन से ही इन्हें छूआछूत के शूल की चुभन लगी। हाई स्कूल में पढ़ते समय से में इनकी तीव्र बुद्धि के कारण एक ब्राह्मण अध्यापक इनको बहुत पसन्द करते थे। उन्होंने इनका नाम अम्बावाडेकर से बदलकर अम्बेडकर कर दिया। उन्होंने एलफिन्स्टन कॉलेज से इण्टरमीडिएट की परीक्षा पास की तथा; 1912 में बी०ए० की डिग्री प्राप्त की। उसके बाद 1913 में पिता के स्वर्गवास के पश्चात बड़ौदा के महाराजा के यहाँ नौकरी करने लगे। इनके कार्य से प्रभावित होकर बड़ौदा के राजा ने उच्च शिक्षा के लिए इन्हें अमेरिका भेज दिया। अमेरिका से डाक्टरेट की उपाधि लेकर लौटे डॉ० अम्बेडकर को उच्च पद पर होते हुए भी अपमान सहना करना पड़ता था। 1920 में बैरिस्टर की पढ़ाई करने लन्दन गये और 1922 में बैरिस्टर बनकर लौटे।


अछूतों की आवाज बुलन्द करने के लिए इन्होंने “मूक नायक" नामक पत्रिका आरम्भ की। परन्तु हताश होकर इसाई व मुस्लिम धर्म का सहारा न लेते हुए बौद्ध पंथ को स्वीकार किया। देश की आजादी के पश्चात भारत के पहले विधि मंत्री बने। उन्हें भारत के संविधान निर्माण समिति का अध्यक्ष चुना गया। इसीलिए हम उन्हें संविधान निर्माता के नाम से भी जानते हैं ।


डॉ० अम्बेडकर जी का सम्पूर्ण जीवन अछूतों को समाज में सम्मान दिलाने हेतु संघर्ष करते हुए बीता। 6 दिसम्बर 1956 को इस महान आत्मा ने अपना शरीर त्याग किया।


बाबा साहब के सम्मान मेँ कोलंबिया यूनिवर्सिटी के मुख्य दरवाजे पर, उनकी कांस्य प्रतिमा लगायी गयी, उस मूर्ती का अनावरण अमेरिकन राष्ट्रपती बराक ओबामा के करकमलो   से किया गया!* 


*उस मूर्ती के नीचे लिखा गया है 

  

   *"सिम्बॉल ऑफ नॉलेज"*

📚📚📚📚📚📚📚📚📚


      *🏤कोलंबिया यूनिवर्सिटी🏤*

*मेँ मुख्य दरवाजे के अंदर कि ओर उन का फोटो लगाया हुआ है।*


वहाँ ऐसा लिखा हैं, 

*"हमे गर्व है कि, ऐसा छात्र हमारी यूनिवर्सिटी से पढकर गया है .. और उसने भारत का संविधान लिखकर उस देश पर बड़ा उपकार किया है !"


👉 *कोलंबिया यूनिवर्सिटी के 3⃣0⃣0⃣ साल पूरे होने के उपलक्ष्य मेँ, पूरे 3⃣0⃣0⃣ सालो मेँ इस यूनिवर्सिटी से सबसे होशियार छात्र कौन रहा? इसका सर्वे किया गया! उस सर्वे मे 6 नाम सामने आए , उसमे नं. 1⃣ पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर नाम था* *



👉विश्वरत्न बाबासाहब डाॅ. अंबेडकर द्वारा किए गए अध्ययन विषय

*1) अर्थशास्त्र (Economics)*

*2) काॅमर्स (Commerce)*

*3) समाजशास्त्र (Sociology)*

*4) इतिहास (History)*

*5) भारत विद्या (Indology)*

*6) आचार निती (Ethics)*

*7) नृतत्वशास्त्र (Anthropology)*

*8) मिलिट्री साइंस (Military Science)*

*9) राजनितीशास्त्र (Political Science)*

*10) नैतिक दर्शन (Moral Philosophy)*

*11) पुरातत्व (Archeology)*

*12) कानून (Law)*

*13) संविधान (Constitution)*

*14) न्याय (Justice)*

*15) धर्म (Religion)*

*16) कृषि (Agriculture)*

*17) जलमार्ग (Navigation)*

*18) सिंचाई (Irrigation)*

*19) मानव अधिकार (Human Right)*

*20) पत्रकारिता (Journalism)*

*21) शासन (Administration)*

*22) संघठन (Organisation)*

*23) श्रमिक समस्याएँ (Labour Problems)*

*24) औद्योगिक समस्याएँ (Industrial Problems)*

*25) बांध अभियांत्रिकी (Dam Engineering)*

*26) भाषा विज्ञान (Science of Language)*

*27) पिछड़ी, अनुसूचित जाती व जनजातीय समस्याएँ (Backwards, Sheduled Caste and Sheduled Teibes Problems)*

*28) शिक्षा पद्धति (Education System)*

*29) जनगणना (Census)*

*30) भूमिसीमा (Land Holdings)*

*31) परिवार नियोजन (Family Planing)*

*32) ज्यूरिसप्रुडेंस (Jurisprudence)*

*33) अध्यात्मविद्या (Theology)*

*34) व्यवसायी कानून (Mercantine Law)*

*35) नृवंश विद्या (Ethrology)*

*36) चरित्रशास्त्र (Ethology)*

*37) अमेरिकी रेलों का अर्थशास्त्र (Economics of American Railways)*

*38) अमेरिकी इतिहास (American History)*

*39) भूगोल (Geography)..

जीवन परिचय



*प्रश्न 1-* डॉ अम्बेडकर का जन्म कब हुआ था?


*उत्तर-* 14 अप्रैल 1891

-----------------------------------------


*प्रश्न 2-* डॉ अम्बेडकर का जन्म कहां हुआ था ?


*उत्तर-* मध्य प्रदेश इंदौर के महू छावनी में हुआ था।

-----------------------------------------

*प्रश्न 3-* डॉ अम्बेडकर के पिता का नाम क्या था?


*उत्तर-* रामजी मोलाजी सकपाल था।

-----------------------------------------

*प्रश्न 4-* डॉ अम्बेडकर की माता का नाम क्या था?

*उत्तर-* भीमा बाई ।

-----------------------------------------

*प्रश्न 5-* डॉ अम्बेडकर के पिता का क्या करते थे?


*उत्तर-* सेना मैं सूबेदार थे ।  

-----------------------------------------                          

*प्रश्न 6-* डॉ अम्बेडकर की माता का देहांत कब हुआ था?


*उत्तर-* 1896

-----------------------------------------

*प्रश्न 7-* डॉ अम्बेडकर की माता के देहांत के वक्त उन कि आयु क्या थी ?


*उत्तर-* 5वर्ष।

-----------------------------------------

*प्रश्न 8-* डॉ अम्बेडकर किस जाती से थे?


*उत्तर-* महार जाती।

-----------------------------------------

*प्रश्न 9-* महार जाती को कैसा माना जाता था?


*उत्तर-* अछूत (निम्न वर्ग )।

-----------------------------------------

*प्रश्न10-* डॉ अम्बेडकर को स्कूल मैं कहां बिठाया जाता था?


*उत्तर-* क्लास के बहार।

-----------------------------------------

*प्रश्न 11-* डॉ अम्बेडकर को स्कूल मैं पानी कैसे पिलाया जाता था?


*उत्तर-* ऊँची जाति का व्यक्ति ऊँचाई से पानी उनके हाथों परडालता था!

-----------------------------------------

*प्रश्न12-* बाबा साहब का विवाह कब और किस से हुआ?


*उत्तर-* 1906 में रमाबाई से।

-----------------------------------------

*प्रश्न 13-* बाबा साहब ने मैट्रिक परीक्षा कब पास की?


*उत्तर-* 1907 में।

-----------------------------------------

*प्रश्न 14-* डॉ अम्बेडकर के बंबई विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने से क्या हुवा?


*उत्तर-* भारत में कॉलेज में प्रवेश लेने वाले पहले अस्पृश्य बन गये।

-----------------------------------------

*प्रश्न 15-* गायकवाड़ के महाराज ने डॉ अंबेडकर को पढ़ने कहां भेजा?


*उत्तर-* कोलंबिया विश्व विद्यालय न्यूयॉर्क अमेरिका भेजा।

-----------------------------------------

*प्रश्न 16-* बैरिस्टर के अध्ययन के लिए बाबा साहब कहां और कब गए?


*उत्तर-* 11 नवंबर 1917 लंदन में।

-----------------------------------------

*प्रश्न 17-* बड़ौदा के महाराजा ने डॉ आंबेडकर को अपने यहां किस पद पर रखा?


*उत्तर-* सैन्य सचिव पद पर।

-----------------------------------------

*प्रश्न 18-* बाबा साहब ने सैन्य सचिव पद को क्यों छोड़ा?


*उत्तर-* छुआ छात के कारण।

-----------------------------------------

*प्रश्न 19-* बड़ौदा रियासत में बाबा साहब कहां ठहरे थे?


*उत्तर-* पारसी सराय में।

-----------------------------------------

*प्रश्न 20-* डॉ अंबेडकर ने क्या संकल्प लिया?


*उत्तर-* जब तक इस अछूत समाज की कठिनाइयों को समाप्त ने कर दूं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा।

-----------------------------------------

*प्रश्न 21-* डॉ अंबेडकर ने कौनसी पत्रिका निकाली?


*उत्तर-* मूक नायक ।


-----------------------------------------

*प्रश्न 22-* बाबासाहेब वकील कब बने?


 *उत्तर-* 1923 में ।

-----------------------------------------

*प्रश्न 23-* डॉ अंबेडकर ने वकालत कहां शुरु की?


*उत्तर-* मुंबई के हाई कोर्ट से ।

-----------------------------------------

*प्रश्न 24-* अंबेडकर ने अपने अनुयायियों को क्या संदेश दिया?


*उत्तर-* शिक्षित बनो संघर्ष करो संगठित रहो ।

-----------------------------------------

*प्रश्न 25-* बाबा साहब ने बहिष्कृत भारत का

प्रकाशन कब आरंभकिया?


*उत्तर-* 3 अप्रैल 1927 

-----------------------------------------

*प्रश्न 26-* बाबासाहेब लॉ कॉलेज के प्रोफ़ेसर कब बने?


*उत्तर-* 1928 में।

-----------------------------------------

*प्रश्न 27-* बाबासाहेब मुंबई में साइमन कमीशन के सदस्य कब बने?


*उत्तर-* 1928 में।

-----------------------------------------

*प्रश्न 28-* बाबा साहेब द्वारा विधानसभा में माहर वेतन बिल पेश कब हुआ?


*उत्तर-* 14 मार्च 1929

-----------------------------------------

*प्रश्न 29-* काला राम मंदिर मैं अछुतो के प्रवेश के लिए आंदोलन कब किया?


 *उत्तर-* 03 मार्च 1930

-----------------------------------------

*प्रश्न 30-* पूना पैक्ट किस किस के बीच हुआ?


*उत्तर-* डॉ आंबेडकर और महात्मा गांधी।

-----------------------------------------

*प्रश्न 31-* महात्मा गांधी के जीवन की भीख मांगने बाबा साहब के पास कौनआया?


*उत्तर-* कस्तूरबा गांधी

-----------------------------------------

*प्रश्न 32-* डॉ अम्बेडकर को गोल मेज कॉन्फ्रंस का निमंत्रण कब मिला?


*उत्तर-* 6 अगस्त 1930

-----------------------------------------

*प्रश्न 33-* डॉ अम्बेडकर ने पूना समझौता कब किया?


*उत्तर-* 1932 ।

-----------------------------------------

*प्रश्न 34-* अम्बेडकर को सरकारी लॉ कॉलेज का प्रधानचार्य नियुक्त कियागया?


*उत्तर-* 13 अक्टूबर 1935 को।

-----------------------------------------

*प्रश्न 35-* मुझे पढे लिखे लोगोँ ने धोखा दिया ये शब्द बाबा साहेब ने कहां कहे थे?


*उत्तर-* आगरा मे 18 मार्च 1956 ।

-----------------------------------------

*प्रश्न 36-* बाबा साहेब के पि. ए. कोन थे?


*उत्तर-* नानकचंद रत्तु।

-----------------------------------------

*प्रश्न 37-* बाबा साहेब ने अपने अनुयाइयों से क्या कहा था?


*उत्तर-* - इस करवा को मै बड़ी मुस्किल से यहाँ तक लाया हु !

इसे आगे नहीं ले जा सकते तो पीछे मत जाने देना।

-----------------------------------------

*प्रश्न 38-* देश के पहले कानून मंत्री कौन थे?


*उत्तर-* डॉ अम्बेडकर।

-----------------------------------------

*प्रश्न 39-* स्वतंत्र भारत के नए संविधान की रचना किस ने की?


*उत्तर-* डॉ अम्बेडकर।

-----------------------------------------

*प्रश्न 40-* डॉ अंबेडकर ने भारतीय संविधान कितने समय में लिखा?


*उत्तर- 2* साल 11 महीने 18 दिन।

-----------------------------------------

*प्रश्न 41-* डा बी.आर. अम्बेडकर ने बौद्ध धर्मं कब और कहा अपनाया?


*उत्तर -* 14 अक्टूबर 1956, दीक्षा भूमि, नागपुर।

-----------------------------------------

*प्रश्न 42-* डा बी.आर. अम्बेडकर ने बौद्ध धर्मं कितने लोगों के साथ अपनाया?


*उत्तर-* लगभग 10 लाख।

-----------------------------------------

*प्रश्न 43-* राजा बनने के लिए रानी के पेट की जरूरत नहीं,

तुम्हारे वोट की जरूरत है ये शब्द किस के है?


*उत्तर-* डा बी.आर. अम्बेडकर।

-----------------------------------------

*प्रश्न 44-* डा बी.आर. अम्बेडकर के दुवारा लिखित महान पुस्तक का क्या नाम है?


*उत्तर-* दी बुद्ध एंड हिज धम्मा।

-----------------------------------------

*प्रश्न 45* - बाबा साहेब को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया?


*उत्तर-* भारत रत्न।


🇮🇳🌍Ja✍️him Jay Bharat, 🇮🇳🌍







Kapil kp 




  




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

National Signs and Symbols of India in Hindiभारत के प्रमुख राष्ट्रीय चिन्ह व प्रतीकों के बारे में:

भारत के प्रमुख राष्ट्रीय चिन्ह व प्रतीकों के बारे में: National Signs and Symbols of India in Hindi 1. भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा 2. भारत का राष्ट्रीय गान जन-गन-मन 3. भारत का राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् 4. भारत का राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तम्भ 5. भारत का राष्ट्रीय पंचांग शक संवत 6. भारत का राष्ट्रीय वाक्य सत्यमेव जयते 7. भारत की राष्ट्रीयता भारतीयता 8. भारत की राष्ट्र भाषा हिंदी 9. भारत की राष्ट्रीय लिपि देव नागरी 10.भारत का राष्ट्रीय ध्वज गीत हिंद देश का प्यारा झंडा 11.भारत का राष्ट्रीय नारा श्रमेव जयते 12.भारत के राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी 13.भारत की राष्ट्रीय विदेश नीति गुट निरपेक्ष 14.भारत का राष्ट्रीय पुरस्कार भारत रत्न 15.राष्ट्रीय सूचना पत्र श्वेत पत्र 16.भारत का राष्ट्रीय वृक्ष बरगद 17.भारत की राष्ट्रीय मुद्रा रूपया (₹) 18.भारत की राष्ट्रीय नदी गंगा 19.भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर 20.भारत का राष्ट्रीय पशु बाघ 21.भारत का राष्ट्रीय फूल कमल 22.भारत का राष्ट्रीय फल आम 23.भारत की राष्ट्रीय योजना पञ्च वर्षीय योजना  24.भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी 25.भारत की राष्ट्रीय मिठाई जलेबी 26.भारत

महादेवी वर्मा का जीवन परिचय

           महादेवी वर्मा

बर्फ, जल के ऊपर तैरती है।क्यों

  1 . क्या कारण है कि कच्चे हरे फल पकने पर पीले दिखाई देते हैं ? फलों के पकने की प्रक्रिया उनके स्वाद, खुशबू और रंग में भी बदलाव लाती है। यह उनकी आंतरिक रासायनिक क्रिया के कारण होता है। ज्यादातर फल मीठे और नरम हो जाते हैं और बाहर से उनका रंग हरे से बदल कर पीला, नारंगी, गुलाबी और लाल हो जाता है। फलों के पकने के साथ उनमें एसिड की मात्रा बढ़ती है, पर इससे खट्टापन नहीं बढ़ता, क्योंकि साथ-साथ उनमें निहित स्टार्च शर्करा में तबदील होता जाता है। फलों के पकने की प्रक्रिया में उनके हरे रंग में कमी आना, चीनी की मात्रा बढ़ना और मुलायम होना शामिल है। रंग का बदलना क्लोटोफिल के हास से जुड़ा है। साथ ही फल के पकते पकते नए पिंगमेंट भी विकसित होते जाते हैं। 2. मोमबत्ती जब जलती है तो मोम पिघल कर बहने क्यों लगता है? जब मोमबत्ती को जलाया जाता है तो उष्मा  पा कर मोम के अणु दूर-दूर हो जाते है क्योंकि उष्मा अणुओं के मध्य लगने वाले आकर्षण बल को कमजोर कर देता है जिससे अणु गति करने के लिये स्वतन्त्र हो जाते है तथा वह द्रव अवस्था में आ जाने से पिघलकर बहने लगता है। 3. बर्फ, जल के ऊपर तैरती है। क्यों? सामान्यतः पदार्

Indian Constitution

 Indian Constitution  - One Liner अनुच्छेद 1 :- संघ का नाम और राज्य क्षेत्र अनुच्छेद 2 :- नए राज्यों का प्रवेश या स्थापना अनुच्छेद 3 :- राज्य का निर्माण तथा सीमाओं या नामों में परिवर्तन अनुच्छेद 4 :- पहली अनुसूचित व चौथी अनुसूची के संशोधन तथा दो और तीन के अधीन बनाई गई विधियां अच्नुछेद 5:- संविधान के प्रारंभ पर नागरिकता अनुच्छेद 6:- भारत आने वाले व्यक्तियों को नागरिकता अनुच्छेद 7:-पाकिस्तान जाने वालों को नागरिकता अनुच्छेद 8:- भारत के बाहर रहने वाले व्यक्तियों का नागरिकता अनुच्छेद 9 :- विदेशी राज्य की नागरिकता लेने पर नागरिकता का ना होना अनुच्छेद 10:- नागरिकता के अधिकारों का बना रहना अनुच्छेद 11 :- संसद द्वारा नागरिकता के लिए कानून का विनियमन अनुच्छेद 12:- राज्य की परिभाषा अनुच्छेद 13:- मूल अधिकारों को असंगत या अल्पीकरण करने वाली विधियां अनुच्छेद 14 :- विधि के समक्ष समानता अनुच्छेद 15:- धर्म जाति लिंग पर भेद का प्रतिषेध अनुच्छेद 16 :- लोक नियोजन में अवसर की समानता अनुच्छेद 17:- अस्पृश्यता का अंत अनुच्छेद 18- उपाधीयों का अंत अनुच्छेद 19 :- वाक् की स्वतंत्रता अनुच्छेद 20- अपराधों के दोष सि

Important national and International days महत्त्वपूर्ण दिवस (राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय)

Important national and International days महत्त्वपूर्ण दिवस  (राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय)   जनवरी ( January ) 9जनवरी प्रवासी भारतीय दिवस 10जनवरी विश्व हिन्दी दिवस 12जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस 15 जनवरी थल सेना दिवस 24जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस 25 जनवरी राष्ट्रीय पर्यटन दिवस/राष्ट्रीय मतदाता दिवस 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस / अन्तर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस 28 जनवरी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 30जनवरी शहीद दिवस (महात्मा गाँधी) फरवरी (February ) 1फरवरी चिकित्सक दिवस 2फरवरी  विश्व आर्द्रभूमि दिवस 4फरवरी  विश्व कैंसर दिवस 24फरवरी केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस  28फरवरी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मार्च (March) (द्वितीय गुरुवार विश्व किडनी दिवस) 3 मार्च (विश्व वन्य जीव दिवस) 4 मार्च (राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस) 8 मार्च (अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस) 15 मार्च विश्व विकलांग दिवस/विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 21मार्च  विश्व वन दिवस, निवारण दिवस, विश्व वानिकी दिवस 22 मार्च विश्व जल दिवस.                                                                                      अप्रैल (April ) 6 अप्रैल विकास एवं शान्ति के लिए अन

कौनसा नारा किसने दिया है Who gave which slogan

  कौनसा नारा किसने दिया है  Who gave which slogan? महत्वपूर्ण नारे (slogan) 1. जय जवान जय किसान  - लाल बहादुर शास्त्री 2. मारो फिरंगी को - मंगल पांडे 3. जय जगत  - विनोबा भावे 4. कर मत - सरदार बल्लभभाई पटले   5. संपूर्ण क्रांति - जयप्रकाश नारायण 6. विजय विश्व तिरंगा प्यारा - श्यामलाल गुप्ता पार्षद 7. वंदे मातरम्  - बंकिमचंद्र चटर्जी 8. जय गण मन - रवींद्रनाथ टैगोर 9. सम्राज्यवाद का नाश हो - भगत सिंह 10 स्वराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है -बाल गंगाधर तिलक 11. इंकलाब जिंदाबाद - भगत सिंह  12. दिल्ली चलो - सुभाषचंद्र बोस  13. करो या मरो - महात्मा गांधी 14. जय हिंद - सुभाषचंद्र बोस 15. पूर्ण स्वराज  - जवाहरलाल नेहरू 16. हिंदी, हिंदू, हिंदुस्तान - भारतेंदू हरिशचंद्र  17. वेदों की ओर लौटो - दयानंद सरस्वती 18. आराम हराम है - जवाहरलाल नेहरू 19. हे राम  - महात्मा गांधी 20. भारत छोड़ो - महात्मा गांधी 21. सरफरोशी की तम्मना अब हमारे दिल में है   - रामप्रसाद बिस्मिल 22. सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा - इकबाल 23. तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा  - सुभाषचंद्र बोस 24. साइमन कमीशन वापस जाओ

भारत के ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थल

 🇮🇳🏔️भारत के ऐतिहासिक एवं दर्शनीय स्थल⛰️🌾 🏛 अमरनाथ गुफा➖काश्मीर 🏛सूर्य मन्दिर (ब्लैक पगोडा)➖ कोणार्क 🏛वृहदेश्वर मन्दिर➖तन्जौर 🏛दिलवाड़ा मन्दिर, माउंट आबू 🏛आमेर दुर्ग➖जयपुर 🏛इमामबाड़ा➖ लखनऊ 🏛वृन्दावन गार्डन➖मैसूर 🏛चिल्का झील➖ओड़ीसा 🏛अजन्ता की गुफाएँ➖औरंगाबाद 🏛मालाबार हिल्स➖ मुम्बई 🏛गोमतेश्वर मन्दिर श्रवणबेलगोला➖ कर्नाटक 🏛बुलन्द दरवाजा➖ फतेहपुर सीकरी 🏛अकबर का मकबरा➖सिकन्दरा, आगरा 🏛जोग प्रपात➖मैसूर 🏛शान्ति निकेतन➖ कोलकाता 🏛रणथम्भौर का किला➖सवाई माधोपुर 🏛आगा खां पैलेस➖पुणे 🏛महाकाल का मन्दिर➖उज्जैन 🏛कुतुबमीनार➖दिल्ली 🏛एलिफैंटा की गुफाएँ➖ मुम्बई 🏛ताजमहल➖ आगरा 🏛इण्डिया गेट➖ दिल्ली 🏛विश्वनाथ मन्दिर➖वाराणसी 🏛साँची का स्तूप➖भोपाल 🏛निशात बाग➖श्रीनगर 🏛मीनाक्षी मन्दिर➖मदुरै 🏛स्वर्ण मन्दिर➖अमृतसर 🏛एलोरा की गुफाएँ➖औरंगाबाद 🏛हवामहल➖जयपुर  🏛जंतर-मंतर➖दिल्ली 🏛शेरशाह का मकबरा➖ सासाराम 🏛एतमातुद्दौला➖आगरा 🏛सारनाथ➖ वाराणसी के समीप 🏛नटराज मन्दिर➖ चेन्नई 🏛जामा मस्जिद➖ दिल्ली 🏛जगन्नाथ मन्दिर➖ पुरी 🏛गोलघर➖ पटना 🏛विजय स्तम्भ➖चित्तौड़गढ़ 🏛गोल गुम्बद➖बीजापुर 🏛गोलकोण्डा➖ह

मादा ऑक्टोपस को दुनिया की सबसे महानतम मां क्यों कहते हैं?

  मादा ऑक्टोपस को दुनिया की सबसे महानतम मां क्यों कहते हैं?

GK Question with Answer in Hindi

 🌾GK Question with Answer in Hindi🌾 ✧══════•❁❀❁•══════✧ Kapil kp Coaching Centre  ✧══════•❁❀❁•══════✧ 🌀 भारत में 28 फरवरी को विज्ञान दिसव किस उपलक्ष्य में मनाया जाता है? ✅सी.वी.रमन द्वारा रमन प्रभाव की खोज करने के दिन के उपलक्ष्य में . 🌀7 नवम्बर, 1888 भारत के किस महान वैज्ञानिक का जन्मदिन है?  ✅सी.वी.रमन का . 🌀आयोडीन युक्त नमक का प्रयोग किस बीमारी की रोकथाम के लिए किया जाता है?  ✅गलगण्ड (Goitre) . 🌀विद्युत मोटर का क्या कार्य है? ✅विद्युत ऊर्जा का यांत्रिक ऊर्जा में रुपान्तरण करना। 🌀हरे पौधों में प्रकाश-संश्लेषण की इकाई क्या कहलाती है?  ✅क्वाण्टासोम(Quantasome) . 🌀पृथ्वी का औसत घनत्व क्या है ? ✅5.5 ग्राम/घन सेंटीमीटर . 🌀सूर्य सदैव पूर्व में निकलता है, क्योंकि?  ✅पृथ्वी पश्चिम से पूर्व की ओर घूमती है। . 🌀पौधों में वाष्पोत्सर्जन दर के निर्धारण के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है?  ✅पोटोमीटर का . 🌀रेड लेड का रासायनिक सूत्र क्या है ?  ✅Pb304 . 🌀मानव शरीर में विटामिन K का निर्माण किस अंग में होता है?  ✅कोलन में बैक्टीरिया द्वारा 🌀‘DARK AVENGER’ क्या है? उत्तर- एक प्रकार का प

chhatrapati shivaji history : श्रीमंत छत्रपति शिवाजी महाराज का इतिहास

 chhatrapati shivaji history : श्रीमंत छत्रपति शिवाजी महाराज का इतिहास (Kapil kp coaching centre ) शिवाजी महाराज जन्म : 19 फरवरी 1630 मृत्यु : 3 अप्रैल 1680   भारत के वीर सपूतों में से एक श्रीमंत छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में सभी लोग जानते हैं। बहुत से लोग इन्हें हिन्दू हृदय सम्राट कहते हैं तो कुछ लोग इन्हें मराठा गौरव कहते हैं, जबकि वे भारतीय गणराज्य के महानायक थे। छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म सन्‌ 19 फरवरी 1630 में मराठा परिवार में हुआ। कुछ लोग 1627 में उनका जन्म बताते हैं। उनका पूरा नाम शिवाजी भोंसले था। शिवाजी पिता शाहजी और माता जीजाबाई के पुत्र थे। उनका जन्म स्थान पुणे के पास स्थित शिवनेरी का दुर्ग है। राष्ट्र को विदेशी और आतताई राज्य-सत्ता से स्वाधीन करा सारे भारत में एक सार्वभौम स्वतंत्र शासन स्थापित करने का एक प्रयत्न स्वतंत्रता के अनन्य पुजारी वीर प्रवर शिवाजी महाराज ने भी किया था। इसी प्रकार उन्हें एक अग्रगण्य वीर एवं अमर स्वतंत्रता-सेनानी स्वीकार किया जाता है। महाराणा प्रताप की तरह वीर शिवाजी राष्ट्रीयता के जीवंत प्रतीक एवं परिचायक थे। आओ जानते हैं श्रीमंत छत्रपति वीर श