YouTube
विटामिन के रासायनिक नाम और रोग
* बी2 (B2)
* जिस विटामिन में कोबाल्ट होता है, वह है
- विटामिन बी12
* मछलियों के यकृत के तेल में किसकी प्रचुलता होती है
- विटामिन डी
* विटामिन डी के सर्जन में क्या पाया जाता है
- कैल्सिफेरॉल
* पपीता में मुख्यतः कौन सा विटामिन पाया जाता है
- विटामिन सी
* घाव को भरने में सहायक विटामि है
- विटामिन सी
* विटामिन ई विशेषतः किसके लिए महत्वपूर्ण है
- लिग ग्रन्थियों की सामान्य क्रिया में
* रक्त का थक्का बनने में किस विटामिन की आवश्यकता होती है
- विटामिन के की
* विटामिन ई का रासायनिक नाम है
- टोकेफेरॉल
* रुधिर स्कन्दन में कौन सा विटामिन प्रभावी होता है
- विटामिन के
* लौह का अंश सबसे अधिक पाया जाता है
- पालक
* सामान्य क्रियाशील महिला के लिए प्रोटीन की दैनिक मात्रा है
- 45 ग्राम
* रक्त स्कन्दन में कौन सा विटामिन संcom है
- विटामिन के
* मानव शरीर में रक्त का थक्का किस से बनता है
- विटामिन के
* रतौंधी की कमी के कारण होती है
विटामिन ए
-
* दूध किस बैक्टीरिया के कारण खराब होता है
- लैक्टोबैसीलस
* मनुष्य के नेत्रों के स्वस्थ किस विटामिन का सम्बन्ध है विटामिन ए का -
* सूर्य के किरणों में कौन सा विटामिन प्राप्त होता है - विटामिन डी
* कौन सा विटामिन पानी में घुलनशील है
- विटामिन बी
* भोजन का एक प्रमुख अंक है
- कार्बोहाइड्रेट
* किस विटामिन को हॉर्मोन माना जाता है - विटामिन डी
* दूध का दही परिवर्तन किसके द्वारा होता है - बैक्टीरिया द्वारा
* पालक के पत्तों में किसकी मात्रा सबसे अधिक होती है - आयरन की
* विटामिन ए की कमी के कारण होता है - नाइट ब्लाइंडनेस
* किस विटामिन की कमी के कारण मसूड़ों से रक्त आता है और दाँत हिलने लगता है
- विटामिन - C
* किसी सब्जी से प्राप्त न होने वाला विटामिन है
- विटामिन डी
* भोजन के वर्ग में प्रति यूनिट कैलोरी की मात्रा सर्वाधित होती है
- वसा में
* विटामिन जो खट्टे फलों में पाया जाता है तथा चर्म को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी होता है, है -
विटामिन सी
* प्रातःकालीन धूप में मानव शरीर में कौन सा विटामिन उत्पन्न होता है -
विटामिन डी
* गाजर किस विटामिन का समृद्ध होता है -
विटामिन A
* सेब का ह्रदय रोगियों के लिए विशेष महत्व है बड़े स्रोत है
- केवल पोटेशियम के
* विटामिन का आविष्कार किसने किया था
कैसीमीर fank
* मानव शरीर में विटामिन ए संचित है
• यकृत में
* थायमिन है - विटामिन बी
* विटामिन सी का सबसे उत्तम स्रोत है - ऑवला
* गाय के दूध के हल्के पीले रंग का कारण किसकी उपस्थिति से है - कैरोटिन
* विटामिन जो खट्टे फलों में पाया जाता है - विटामिन सी
* बच्चों में अंगों की अस्थियाँ मुड़ जाती है, किसकी कमी से - विटामिन डी की
* विटामिन बी2 का अन्य नाम क्या है - राइबोफ्लोविन
* मानव शरीर की धीमी वृद्धि निम्न किस कमी के कारण होता है - प्रोटीन
* रक्त का थक्का बनने में किस विटामिन की आवश्यकता होती है - विटामिन के की
* एक कठोर परिश्रम करने वाले पुरुष की दैनिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है - 4000 kcal
* छिली हुई सब्जियों को धोने से कौन सा विटामिन निकल जाती है •
विटामिन सी -
* गोल्डन धान में सर्वाधिक मात्रा होती है - विटामिन ए की
* मानव शरीर में विटामिन ए भण्डरित होता है - यकृत में
* स्वप्न को पर्याप्त अवधि तक याद रखने मे सहायक होता
है - विटामिन बी6
* दूध पिलाने वाली माँ को प्रतिदिन आहार में कितने ग्राम प्रोटीन की आवश्यकता होती है - 70gm
* लम्बे समय की कसरत का मुख्य ईंधन क्या होता है - कार्बोहाइड्रेट
* प्रोटीन एवं वसा दोनों की प्रचुरता है - मूंगफली में
* गेहूँ में रोटी बनाने के गुणों को प्रभावित करने वाला • ग्लूटिन
* सबसे अधिक प्रोटीन पाई जाती है - सोयाबीन के
* हमारे शरीर में अम्लीयता तथा क्षारकता के जो तत्व संतुलन बनाए रखता है, वह है
फास्फोरस -
* इसी तरह की बेहतरीन जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहिए और अपने प्रिय दोस्तो के पास भी शेयर कीजिए । Kapilkp1.blogspot.com
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
😊Thank you Friends 😊